LPG Gas Price महिलाओं को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी! LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती, खुद PM मोदी ने किया ऐलान

LPG Gas Cylinder Price Cut: 8 मार्च की सुबह देश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ये तोहफा महिलाओं को ध्यान में रखते हुए महिला दिवस पर दिया गया. LPG Gas Cylinder की कीमतों में सीधे 100 रुपए की कटौती की गई है. खुद पीएम मोदी ने इसका ऐलान किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. सरकार के ये कदम देशभर की लाखों महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा है.



अगले वित्त वर्ष 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होने वाली है. पिछले साल अक्टूबर में मोदी सरकार ने 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर पर ₹200 की जगह 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया था.

पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम लोगों के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती की थी और इसका भाव 1100 रुपए से 900 रुपए हो गया था.

अगस्त से पहले तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था, वहीं इसकी कीमत 903 रुपये हो गई है. 100 रुपए की राहत के बाद यह 803 रुपए का मिलेगा.

कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपये का था जो अब 829 रुपए का हो गया है. वहीं मुंबई में अभी तक यह सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब 802.50 रुपए का मिलेगा. छत्तीसगढ़ की बात करें तो राजधानी रायपुर में इसकी कीमत 974 रुपए है. जो अब 100 रुपए की कटौती के बाद 874 रूपये हो गया.

इससे पहले रक्षाबंधन में हुआ था कीमतों में बदलाव

इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। तब दिल्ली में कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर PM मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 23वें महीने स्टेबल यानी जस की तस बनी हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। आखिरी बार 21 मई 2022 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम 9.5 रुपए और 7 रुपए कम हो गए थे