दो बेटियां हुईं तो ताना मारते थे ससुरालवाले, सुसाइड किया:पंखे से लटकी विवाहिता; पीहर पक्ष ने दर्ज कराया हत्या का मामला
मुकुंदगढ़: एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, ससुर, ननद व उसके पति और भुआ सास के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाप्रभारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि सूचना पर मंडी में मौके पर पहुंचे तो एक कमरे में विवाहिता पूनम का शव पंखे पर झूलता मिला। इसके बाद नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह व एफएसएल टीम भी पहुंची। वहीं पीहर पक्ष को भी सूचना दी गई। पीहर पक्ष की मौजूदगी में घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाने के बाद शव नीचे उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
इस संबंध में मृतका के भाई चिड़ावा के बृजलालपुरा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट मैं बताया कि उसकी बड़ी बहन पूनम की शादी 16 मई 2016 को मुकुंदगढ़ मंडी निवासी नरेंद्र मुहाल के साथ हुई थी। उसके 19 फरवरी 2017 को बेटी हुई। उसके कुछ दिन बाद उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस वजह से उसकी बहन दो बार पीहर आ गई। उसके बाद पारिवारिक समझौते के बाद उसको दोनों बार वापिस ससुराल भेज दिया गया। उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग फिर दहेज के लिए उसको परेशान करने लगे रिपोर्ट में मृतका के पति नरेंद्र, ससुर करणीराम, ननद पुष्पा व उसके पति गोदारा की ढाणी निवासी सुनील कुमार व भुआ सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं ससुराल पक्ष पर उसकी बहन की दहेज के लिए हत्या कर शव पंखे पर लटकाने का आरोप भी लगाया गया है। मृतका के एक पांच साल और एक पांच माह की दो बेटिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि पीहर पक्ष की मांग पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में पांच चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर सहमति से शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया।