प्रथम शहीद हवलदार इन्द्रसिंह सैनी की 10 वें शहादत दिवस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
प्रथम शहीद हवलदार इन्द्रसिंह सैनी की 10 वें शहादत दिवस दिनांक 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 8:00 से युवा शक्ति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा
शहीद इन्द्र सिंह सैनी को पुष्पांजली कार्यक्रम में आप अपने सह परिवार सहित राष्ट्रहित के प्रति अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीद इन्द्र सिंह सैनी को श्रद्धांजली देने हेतु पधारे।
पुष्पांजली कार्यक्रम स्थल – शहीद इन्द्र सिंह सैनी स्मारक स्थल नाथजी टीले के पास, झुंझुनूं
मुख्य अतिथि– ओमनाथ जी महाराज चंचलनाथ का टीला