सोशल मिडिया पर दहशत भरी पोस्ट करने पर अकित उर्फ बाबा, सुरेश, प्रदीप, गोपाल स्वामी, जितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र को किया गिरफ्तार
पिलानी में गैंग वार की दहशत भरी चेतावनी देने वाली फेक न्यूज को सोशल मीडिया पर स्प्रेड कर वायरल करने वाले कुछ युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल आज सुबह से ही एक मैसेज व्हाट्सएप पर घूम रहा था, जिसमें बताया गया था कि दोपहर 3 बजे के बाद पिलानी के बाईपास एरिया में कुछ बड़ा होने वाला है।
मैसेज में बाईपास पर एक जगह का जिक्र करते हुए होने वाले सम्भावित घटनाक्रम में कुछ स्कूली छात्रों और किसी गैंग के गुर्गों के शामिल होने का क्लू भी दिया गया था।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को मैसेज में बताए गए में एरिया में सक्रिय किया, जिसके बाद वहां से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कुछ युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर डाला गया मैसेज
दिनांक 23.03.2023 को समय 3.00 पीएम पर लुहारू चिडावा बाईपास पिलानी पप्पु चायवाले की दुकान के सामने कुछ बडा होने वाला है। उसमे स्कूल के बच्चो के साथ कुछ बाहरी गैंग के गुर्गे भी शामिल होगे।
सोशल मिडिया पर दहशत भरी पोस्ट करने वाले 1 अकित उर्फ बाबा पुत्र बाबुलाल जाति सैनी उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 16 पिलानी, 2 सुरेश उर्फ धागडिया पुत्र रतनसिह जाति जाट उम्र 32 साल निवासी जेवली थाना बाढडा हरि०, 3 प्रदीप पुत्र राजकुमार जाति जाट उम्र 30 साल निवासी वार्ड न. 19 पिलानी, 4 गोपाल स्वामी पुत्र रोहिताश जाति स्वामी उम्र 27 साल निवासी वार्ड न. 05 पिलानी 5 जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार जाति कुमावत उम्र 27 साल निवासी भगीना थाना पिलानी 6 जितेन्द्र पुत्र सुरेश जाति जाट उम्र 28 साल निवासी भगीना थाना पिलानी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया।