मां की ममता हुई शर्मसार, जन्म के तुरंत बाद सड़क किनारे छोड़ा

मां की ममता हुई शर्मसार, जन्म के तुरंत बाद सड़क किनारे छोड़ा,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है….. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कोई बेरहम सड़क किनारे एक नवजात बच्चे को फेंककर चला गया…

किसी राहगीर ने 108 पर दी सूचना, पुलिस ने शुरु की जांच…. पचेरी सड़क मार्ग पर बालास के पास सड़क किनारे एक मिठाई की थैली में कपडे में लपेटा हुआ बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि 108 पर किसी ने सड़क किनारे एक थैली में नवजात होने की सूचना दी थी।

इस पर मौके पर पहुंची 108 के स्टाफ को चिड़ावा की लोकप्रिय एक मिठाई की दूकान की थैली में कपड़े में लपटा हुआ नवजात मिला। जिसे बुहाना अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर की माने तो रात को जन्मी इस बच्ची को ठंड में ही छोड़ा गया हैं। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।