भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या

कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, पुलिस की आंखों में मिर्च झोंक कर किया हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने पहले पुलिस के जवानों की आंखों में मिर्ची झोंक दी फिर कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपियों पर फायरिंग, गैंगेस्टर कुलदीप जघीना की हुई मौत

भरतपुर: भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई. कृपाल सिंह जघीन हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल पर फायरिंग हो गई. फायरिंग में कुलदीप जघीना की मौत हो गई. पुलिस दोनों को पेशी पर ले जा रही थी. इस दौरान अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग हो गई. सूचना मिलने पर भरतपुर SP मृदुल सिंह कच्छावा RBM अस्पताल पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि 4 सितंबर 2022 को कृपाल सिंह जघीना पर फायरिंग हुई थी. इस दौरान सरेआम कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कृपाल सिंह जघीना रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य थे. यह वारदात जघीना गेट के पास हुई थी। इस दौरान गाड़ियों पर एक दर्जन गोलियों के निशान मिले थे.