नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को होगी आयोजित
झुंझुनू : जवाहर नवोदय विद्यालय काजडा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा जिले के 12 केन्द्रों पर आयोजित होगी।
इसके लिए सभी ब्लाॅक में एक-एक तथा उदयपुरवाटी में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिलेभर में 2908 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें 20 जनवरी को सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचना अनिवार्य होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय काजडा के प्राचार्य संजय कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा के संबंध में गुरूवार को सूचना केन्द्र सभागार में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला की अध्यक्षता में केन्द्र अधीक्षकों एवं मुख्य खण्ड अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। एडीईओ उम्मेद महला ने परीक्षा नियमानुसार करवाने तथा सफल संचालन करने के निर्देश दिए।
प्रवेश पत्र के अलावा आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ आधार भी लेकर जाना होगा। परीक्षा की मानिटरिंग एनवीएस एप से की जाएगी। एप के माध्यम से ही बैंक से प्रश्नपत्र निकालने सहित सभी प्रक्रियाओं को अपडेट किया जाएगा।
नीले अथवा काले पेन का करना होगा उपयोग
प्रवेश परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी के साथ ही 21 भाषाओं में ली जाएगी। उत्तर पुस्तिका पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट पेन से जवाब लिखना होगा। किसी भी स्थिति में पेंसिल का उपयोग नहीं करना है। दो घंटे की परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।