20 वर्षीय अविवाहित युवती ने दिया नवजात को जन्म
रतनगढ़। तहसील के एक गांव की 20 वर्षीय अविवाहित युवति ने बुधवार को चूरू के भरतिया अस्पताल में एक नवजात को जन्म दिया है। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस युवती के बयान लेने के लिए चूरू अस्पताल पहुंची।
उक्त मामले में जब रतनगढ थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि युवती बालिग है और उन्होंने इस संबध में कोई भी कार्यवाही नहीं करने की बात कही है. इस संबध में किसी प्रकार का कोई मामला थाने में दर्ज नही हुआ है.
विस्तृत खबर के लिए Click Here
प्रत्येक व्यक्ति की बने आभा आईडी, बीमा योजना में हो पंजीकरण ः कस्वां
सांसद राहुल कस्वां ने कोहिणा ग्राम पंचायत में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन, जैतासर व बाघसरा में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का हुआ प्रदर्शन, कृषि व किसान कल्याण की योजनाओं की दी जानकारी, पीएम मोदी के लाभार्थियों से संवाद का हुआ लाइव प्रसारण
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में गुरुवार को जिले के रतनगढ़ ब्लॉक की भरपालसर व बुधवाली, सुजानगढ़ ब्लॉक की जैतासर व बाघसरा, तारानगर ब्लॉक की पुनरास व कोहिणा ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया।
सांसद राहुल कस्वां ने गुरुवार को जिले के तारानगर ब्लॉक की कोहिणा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति की आभा आईडी बने और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में केन्द्र सरकार की बीमा योजनाओं में पंजीकरण हो। आम आदमी के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाएं बहुत जरूरी हैं। भारत सरकार ने आयुष्मान योजना के संचालन से जनता को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। आभा आईडी से व्यक्ति का व्यक्तिगत स्वास्थ्य डाटा एक जगह संग्रहित होने से इलाज भी काफी आसान हो जाता है। इसी के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में न्यूनतम प्रीमियम भुगतान कर पंजीकरण से बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का विजन है। भारत सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इसलिए ग्रामवासी अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनें और अपने परिवेश के लोगों को जागरूक कर योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की।
नोडल अधिकारी तारानगर तहसीलदार सोनू आर्य ने शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सांसद को शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित 17 योजनाओं से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान हैल्थ चेकअप, जन धन खाता खुलवाना, ई-केवाईसी, आभा आईडी, केसीसी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित सभी शामिल योजनाओं से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।
गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया जिसका लाइव प्रसारण शिविरों के दौरान किया गया। ग्राम पंचायत की बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिविर में शमिल योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रचार-रथ पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
सांसद कस्वां, नोडल अधिकारी तहसीलदार सोनू आर्य सहित अधिकारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तृति देने वाली प्रतिभाओं तथा खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मान किया।
सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी ने किया शिविर का अवलोकन, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का हुआ प्रदर्शन
सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी ने गुरुवार को सुजानगढ़ ब्लॉक के जैतासर व बाघसरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
सुजानगढ़ विकास अधिकारी जुगल किशोर ने बताया कि जैतासर व बाघसरा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को कृषि व किसान कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधान मनभरी देवी, विकास अधिकारी जुगल किशोर, सरपंच भीखाराम, सरपंच केशराराम गोदारा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व स्थानीय कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।