Nepal Plane Crash News | नेपाल में बड़ा हादसा यात्री विमान रनवे पर क्रैश 72 लोग थे सवार

Nepal Plane Crash News | नेपाल प्लेन क्रैश न्यूज़ टुडे | नेपाल में हुवा बड़ा हादसा 72 सवारियों से भरा हुआ विमान हुवा क्रैश।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है. यह एक भीषण हादसा है. हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया.

Pokhara Plane Crash news

नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है. यह एक भीषण हादसा है. हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, इस घटना में कितने जान-माल का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

https://twitter.com/NetworkItv/status/1614512582249033730?t=SAsQ_QICTVl8xHsKESiFVQ&s=19

नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप एक यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 68 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 72 सीटर इस ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया.

नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ।

Nepal Plane Crash Video

नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 30 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, नेपाल लाइव टुडे ने 15 मौतों का दावा किया है। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह हादसा बेहद भयानक नजर आ रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई।

हादसे से जुड़े बड़े अपडेट्स…

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की जा रही है।
हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

हादसा कहां हुआ
हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।
कब हुआ हादसा
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब आई।

10 विदेशी नागरिक सवार थे
विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क थे। इसके अलावा,10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।