Rajasthan Vande Bharat Train | राजस्थान वासियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रैन की सौगात

Rajasthan Vande Bharat Train | राजस्थान वासियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रैन की सौगात | राजस्थान new train vande bharat | Vande Bharat train Rajasthan 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Vande Bharat Train: राजस्थान वासियों को इस साल मार्च से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच सफर दो घंटे हो जाएगा. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओं के विकास संबंधित विभिन्न मांगो पर विस्तृत चर्चा की. बोहरा-वैष्णव की मुलाकात के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहें.

Rajasthan Vande Bharat Train

मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी।  जो 2 घण्टे से भी कम समय मे जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी।  हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने भारत के 50 रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिट डवलप करने की घोषणा की है। इसमें रंगाई-छपाई के लिए मशहूर जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी शामिल करने की मंजूरी रेल मंत्री ने दी है।

जयपुर से दिल्ली-जोधपुर-उदयपुर-कोटा यात्रा 180 किमी स्पीड से होगी

जयपुर से दिल्ली तक 310 किमी का सफर 4.45 घंटे की बजाय वंदे भारत ट्रेन से 1.45 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली के बाद यह ट्रेन जयपुर से जोधपुर, कोटा और उदयपुर शहरों तक चलेगी। हाईस्पीड के कारण यह यात्रियों का समय बचाएगी। जयपुर से जोधपुर का 310 किमी का सफर अभी 5.35 घंटे में होता है, वंदे भारत ट्रेन से यह भी 1.45 घंटे का रह जाएगा।  जयपुर से उदयपुर 428 किमी का सफर अभी 7.30 घंटे में पूरा होता है। वंदे भारत ट्रेन से यह 2.25 घंटे में होगा।  जयपुर से कोटा का 240 किमी सफर फिलहाल 3.35 घंटे में पूरा होता है, वंदे भारत ट्रेन से यह केवल 1.20 घंटे में हो सकेगा। 16 डिब्बों की वंदे भारत ट्रेन में 1196 पैसेंजर सफर कर सकेंगे।  1800 से 3000 रुपए तक इस ट्रेन में सफर का किराया रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 | राजस्थान होमगार्ड में 8वीं पास युवाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती

Nepal Plane Crash News | नेपाल में बड़ा हादसा यात्री विमान रनवे पर क्रैश 72 लोग थे सवार

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल को लेकर बड़ा अपडेट

विकास के साथ आगामी योजनाओं पर विचार

Rajasthan Vande Bharat Train

 

सांसद बोहरा ने रेल मंत्री को जयपुर को दी गई इन सौगातों के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही जयपुर के सभी रेलवे स्टेशनों पर केंद्र सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों, आगामी कार्य योजना एवं निश्चित अवधि मे उनके क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संपूर्ण भारत में रेलवे विकास को अग्रणी स्थान मिला है औऱ जयपुर मे भी रेलवे मे अभूतपूर्व विकास कार्य संभव हो पाए है. इसके लिए सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री काे धन्यवाद दिया.