झाड़ियों में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप
चिड़ावा शहर के नजदीकी गांव अडुका की बणी में क्षत विक्षत हालत में नवजात शिशु का शव मिला।
इस कड़कड़ाती ठंड में भी एक मां का कलेजा नहीं पसीजा, नवजात को छोड़ा झाड़ियों में
अडुका आईटीआई के पास जोहड़ में एक नवजात का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण भी पहुंचे मोके पर