Accident News दो गाड़ियों की आपसी भिड़ंत में तीन घायल

दो गाड़ी की आमने सामने भिड़ंत:तीन लोग गंभीर रूप से घायल

झुंझुनूं के निकट बीड़ में आज शाम दो कारों में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को झुंझुनूं के तीन नंबर रोड़ स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

टायर फटने से सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार पलट गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के है, जो दिल्ली के रहने वाले है,  रास्ते में झुंझुनूं के निकट बीड़ में सामने आ रही स्वीफ्ट गाड़ी असंतुलित होकर से एमजी एक्टर से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त की कार पलटी खाकर तारबंदी में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर उपस्थिति लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची।

सूचना पर बीड़ पुलिस चैक पोस्ट चौकी प्रभारी एएसआई शीशराम, सदर थानाधिकारी महेंद्र मीणा पुलिस दल के मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।