झुंझुनू शहर के एक स्कूल के अध्यापक ने अपने गुरूर में ही एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली
झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ रहे छात्र के साथ अध्यापक द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई जिसको लेकर छात्र के परिजनों ने कोतवाली में अध्यापक सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
झुंझुनू के मनोहर सैनी के पुत्र हिमांशु सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं झुंझुनू एकेडमी के 11वीं कक्षा का छात्र हूं। मैं कल अपने परिजनों की अनुमति से घूमने के लिए गया था। जिसकी फोटो मैंने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र ने मुझे इस बात पर बड़ी निर्ममता से पीटा। हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइपों से मारते हुए जब एक पाइप टूट गई तो अध्यापक सुरेंद्र ने उसे दूसरी पाइप से पीटा। छात्र हिमांशु के शरीर पर पिटाई के लाल निशान आज तक छपे हुए हैं जो उसके साथ हुई बर्बरता की कहानी को बयां कर रहे है। शरीर के विभिन्न स्थानों के साथ उसके सर और अंगुली में भी चोट आई है।
पुलिस कर्मी सज्जन कुमार ने बताया कि छात्र 3 और लड़कों के साथ स्कूल के निकट पहाड़ी पर घूमने गया था। जिसको लेकर झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।