पुलिस थाना सिंघाना व डीएसटी टीम जिला झुंझुनू की संयुक्त कायर्वाही एक अवैध पिस्टल व 2 मैगजीन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना सिघाना के नेतृत्व में गठित टीम व डीएसटी टीम जिला झुंझुनू द्वारा दिनांक
01.08.2022 को नरोत्तम उर्फ टिलिया से एक पिस्टल मय 2 मैगजीन सहित किया गिरफ्तार
घटना का विवरण – आज दिनांक 01.08.2022 को मन थानाधिकारी भजनाराम उप निरीक्षक थाना सिंघाना को श्री शशीकान्त हैड कानि. 95 डीएसटी जिला झुंझुनू ने सूचना दी कि घरड़ाना कला में नरोत्तम उर्फ टिलिया के एक अवैध हथियार होने की सूचना है जिस पर मन थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता श्री सुभाष लाम्बा एचसी 2530, भोमाराम एचसी 89, सुशील कुमार कानि. 782, प्रवीण कुमार कानि. 146 मय सरकारी गाड़ी बोलेरो के रवाना होकर घरड़ाना कला पहुंचा जहा पर श्री कल्याण सिह सहायक उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी मय डीएसटी टीम के उपस्थित मिले सम्पूर्ण जाब्ता को ईत्तला से अवगत करवाया गया बाद रवाना होकर शक्स नरोत्तम उर्फ टिलिया के खेत मे बने मकान के सामने पहुचे तो एक शक्स खड़ा मिला जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम नरोत्तम उर्फ टिलिया पुत्र श्री हरिसिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी घरड़ाना कला होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो एक पिस्टल देशी व 2 मैगजीन कब्जा में
मिली जिसको लाईसेंस/अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा गया तो लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र नही होने पर मौके पर
गिरफ्तार कर हथियार मय मैगजीन सहित जब्त किया गया व मुलजीम ने पुछताछ पर बताया कि उक्त पिस्टल व मैगजीन मैने मेरे गाॅव का एचएस जयवीर जाट निवासी घरड़ाना कला से एक महिने पहले खरीदा था इत्यादि पर प्रकरण संख्या 224/22 धारा 3/25 आम्सर् एक्ट में दर्ज कर तफतीश प्रारम्भ की गई।