ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत् झुन्झुनूं पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 4 मनचलों को किया गिरफ्तार, सरकारी स्कूल बाकरा के पास छात्राओं पर कर रहे थे छींटाकशी ।
श्रीमान अति. महानिदेशक पुलिस, सिविल राईटस एवं एएचटी राज जयपुर द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने थाली छेडछाड, छींटाकशी आदि घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन गरिमा अभियान के दौरान, श्रीमान आईजीपी साहब, रेंज सीकर श्री सत्येन्द्र सिंह आई.पी.एस. श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री गिरधारीलाल शर्मा, आरपीएस के मार्गदर्शन में श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उनि थाना सदर झुन्झुनूं द्वारा टीम का गठन किया जाकर बाकरा में सरकारी स्कूल के पास से स्कूली छात्राओं पर छींटाकशी कर रहे चार शक्सों को गिरफतार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
श्रीमान अति महानिदेशक पुलिस, सिविल राईटस एवं एएचटी राज जयपुर द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड, छींटाकशी आदि घटनाओ को रोकने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन गरिमा अभियान के दौरान आज दिनांक 12.08.2023 को ग्राम बाकरा में सरकारी स्कूल के पास के आसपास पुलिस कार्मिको को नियोजित कर निगरानी करवाई गई तो चार शक्स स्कूल के आसपास बेवजह घूम रहे थे तथा स्कूली छात्राओं पर छीटाकशी कर रहे थे।
जिसका कुछ छात्राए दबी जुबान से विरोध कर रही थी अव्यवस्था का माहौल हो रहा था जिसको बेवजह घुमनें का कारण पूछा गया तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया व उम्र हो गये जिस पर चारों गैरसायलान को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अंकित कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी शिशियां थाना 2. नवीन पुत्र शीशपाल जाति जाट उम्र 18 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं सदर झुन्झुनूं
3. अनिश पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं 4. अभिषेक पुत्र रणधीर सिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी शिशियां थाना सदर झुन्झुनूं