PM Kisan Yojana: अगर आप किसान हैं और पीएम-किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
आपके खाते में अब जल्द ही इस योजना के पैसे आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान वह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पीएम-किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अगली किश्त जारी करेंगे।
PM Kisan Yojana: पीएम-किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आपके खाते में आने ही वाली है। पीएम किसान योजना के तहत हर 4 महीने में किसानों के खातों में 2000 रुपये आते हैं। पीएम मोदी इसकी अगली किस्त सोमवार को जारी करेंगे।
जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं है उनके खातों में 12वीं किस्त नहीं आएगी
प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे
किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन, 2022 के पहले दिन (17.10.2022) माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान नामक फ्लैगशिप योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे।