MV ACT वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई

यातायात अभियान के दौरान 10 वाहनो पर लगी गाटरों व मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लघंन करने वाले 92 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 45 हजार 700 रूपये जुर्माना किया वसूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू श्री मृदुल कच्छावा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार श्री मुकेश चौधरी (RPS) वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरवीजन में एम.वी. एक्ट के तहत चलाया गया अभियान में भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधांना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनू द्वारा दिनांक 22.09.2022 से 10.10.2022 तक चलाये गये यातायात अभियान को पुर्णतया सफल बनाने के लिये मन थानाधिकारी द्वारा पुलिस थाना सिधाना पर पदस्थापित अनुसंधान अधिकारियों को थाना क्षेत्र में यातायात नियमो की पालना नही करने वाले वाहन चालको तथा बोलेरो कैम्पर व पिकअप गाडियो के आगे लगी गाटरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर अनुसंधान अधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान 10 वाहनों के आगे लगी गाटरो को “उतरवाया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया

92 वाहन चालको के द्वारा यातायात नियमो का उल्लघन करते हुये पाये जाने पर एम.वी. एक्ट (MV Act) के तहत कार्यवाही करते हुये 45 हजार 700 रूपये का जुर्माना किया वसूल । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।