अवैध गांजा बेचते हुए युवक को किया गिरफ्तार Jhunjhunu News

Jhunjhunu News अवैध गांजा बेचते हुए युवक को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पिलानी: मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई में आज पिलानी पुलिस ने 260 ग्राम गांजा जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार रोलन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भूतनाथ मंदिर से काजी के लिए जाने वाली रोड़ पर एक युवक गांजे की पुड़िया बना कर बेच रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने भागने की कोशिश की।

पुलिस ने अदरीश (22) पुत्र असगर जाति लीलगर निवासी कसाइयों का मोहल्ला, वार्ड नं. 2 पिलानी को किया गिरफ्तार। पुलिस कर्मियों ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में 260 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी पिलानी पुलिस ने लगभग 7 किलो अवैध गांजा बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस सतर्क है। इस दौरान टीम में थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा, एएसआई सुरेश कुमार रोलन, कॉन्स्टेबल धर्मवीर, कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जयपाल शामिल रहे।