Pm Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित झुंझुनू दौरा

Rajasthan Assembly Election 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के दौरे शनिवार से शुरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को झुंझुनूं आ सकते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार को उदयपुरवाटी में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नवलगढ़ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सभाओं को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को झुंझुनू दौरे पर रहेंगे

करीब 12 बजे PM मोदी का हवाई पट्टी पहुंचने का कार्यक्रम, हवाईपट्टी पर ही चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की सातों विधानसभा सीटों को एक जगह से ही करेंगे संबोधित

इसी तरह 19 नवंबर को पिलानी में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह और 20 नवंबर को नवलगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा प्रस्तावित है। इसे लेकर भाजपा तैयारियां कर रही है। मावंडिया ने बताया कि 19 नवंबर को ही झुंझुनूं शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आमसभा प्रस्तावित है, हालांकि अभी पीएम के दौरे को लेकर अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा

19 नवंबर को तारानगर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ के समर्थन में करेंगे आमसभा

सुबह 10 बजे तारानगर के बालाजी पक्का जोहड़ा खेल मैदान के सामने होगा कार्यक्रम, राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

सिटी फिजियोथैरेपी झुंझुनूं


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तावित झुंझुनूं दौरा

स्वीप अभियान के तहत निकाली ‘‘वोटर की बारात‘‘


झुंझुनूं, आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए जिले में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन नगर परिषद तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा रैली का आयोजन किया गया।

रैली में श्रमिक वर्ग के साथ स्काउट के द्वारा बैंड वादन कर ‘‘वोटर की बारात‘‘ के रूप में जेपी जानू विद्यालय से नगर परिषद तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) बचनेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन पर सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गयी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बिजेन्द्र सिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद दिलीप पूनिया, एएसओ स्काउट मान महेंद्र सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता मील, जिला इलेक्शन आइकॉन गायक जाकिर अब्बासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।