Rajasthan Election News पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान कार से 21 लाख 80 हजार रूपये किए जप्त

FST व पुलिस थाना पचेरी कलां टीम द्वारा पुलिस थाना पचेरी कलां के सामने चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान 21 लाख 80 हजार रूपये तथा कार को किया गया जप्त

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं के मार्गदर्शन में FST व पुलिस थाना पचेरी कलां टीम द्वारा पुलिस थाना पचेरी कलां के सामने चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान 21 लाख 80 हजार रूपये तथा कार को जप्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now



घटना का विवरण दिनांक 18.11.2023 को एफएस टीम तृतीय दल प्रभारी डॉ. – श्री राजेन्द्रसिह एचरा व्याख्यता स्वामी विवेकानन्द महाविधालय खेतडी तथा श्री नरेश कुमार सउनि श्री विधाधर एचसी 2615 श्री धर्मपाल कानि 575 द्वारा थाना पचेरी कलां के सामने चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की गई

City Physiotherapy center near Jhunjhunu

नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से एक वैगन आर कार नंबर एचआर 35 आर 3543 आई जिसके चालक प्रवीण पुत्र श्रींचद जाति जाट निवासी वार्ड न 03 नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा के कब्जे से गाडी की तलाशी में कुल 21 लाख 80 हजार रूपये नगद मिलें। जिस पर मौका पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारीयों को बुलाया जाकर गाडी चालक प्रवीण से इतने रूपये अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत पुछा तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया।

जिस पर शख्स के कब्जे से मिले 21 लाख 80 हजार रूपये को जब्त किया जाकर वैगन आर कार नंबर एचआर 35 आर 3543 को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।

भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखल के समर्थन में UP के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की विशाल जनसभा , रामदेवरा चौक, नवलगढ़ से लाइव
#BJP #Rajasthan #Election #JhunjhunuNews Jhunjhunu News