IND vs AUS Final World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह लाजवाब है. इतनी सशक्त टीम इंडिया आज से पहले शायद ही कभी नजर आई है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर मामले में भारतीय खिलाड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं.
सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के सभी खिलाड़ियों ने अब तक अपना काम बखूबी किया है. ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में उसका ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी ही नजर आ रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल रविवार (19 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।
वहीं, कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। अब 20 साल बाद खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
भारत 12 साल बाद फाइनल खेलेगा
भारतीय टीम विश्व कप में 12 साल बाद फाइनल मैच खेलेगी। पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा दिया था। भारत 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन बना था। 2003 में उसे सौरव गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना पड़ा था। भारत अब चौथी बार विश्व कप का फाइनल खेलेगा।
IND vs AUS: कैसा है अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं, लेकिन 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित ब्रिगेड का इस मैदान पर कोई दबदबा नहीं है।
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से कंगारू टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखा है। 1986 और 2011 में भारत के खिलाफ ही इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। जबकि इस मैदान पर कंगारू टीम ने भारत के अलावा किसी और टीम के साथ कुल 3 वनडे मैच खेले है, जिसमें उसके हाथों जीत ही लगी है।
फाइनल मैच में मौसम व पिच रिपोर्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा। ये मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को खेला जाना है। इस मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा और दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
इस मैदान अलग-अलग कुल 11 पिचें हैं. फाइनल मैच धीमी पिच पर खेला जाना वाला है. यानी गेंद बल्लेबाज के पास गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रूककर आ सकती है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी धीमी पिच पर खेला गया था और भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पिच का निरीक्षण काफी देर तक किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज |
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल कब और कहां भारत में टीवी और ओटीटी पर मुफ्त में लाइव देखें?
वर्ल्ड कप 2023 सीजन का फाइनल अहमदाबाद में 2:00 PM IST से शुरू होने वाला है, लेकिन 12:30 PM से समापन समारोह निर्धारित है जो डिजिटल स्क्रीन पर देखने वाले फैंस के लिए उपलब्ध है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्लिकेशन पर उपलब्ध है और प्रीमियम यूजर्स वेबस्टायर और ऐप दोनों पर HD वाली स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास वर्ल्ड कप 2023 के प्रसारण अधिकार हैं और फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स एचडी हिंदी पर किया जाएगा।