कोतवाली थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा एक्शन मोड में
पुलिस द्वारा शहर के 7 कैफे पर कार्रवाई, मौके से कई युवकों को लिया हिरासत में
सुजानगढ़: थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि शहर में चल रहे कैफे में अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम सात कैफे पर पंहूची थी, जिनमें से चार बंद मिले और तीन कैफे पर कार्यवाही करते हुए 10 जनों को गिरफ्तार किया है।
मीणा ने बताया कि टॉम एण्ड जैरी, हम-तुम तथा ओके रेस्टोरेंट एवं कैफे से राकेश, पिंटू पंवार, आमिर खान, मनीष, जावेद, कुणाल, राहुल, इरफान, आसूसिंह, महेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ लड़कियां भी थी, जिन्हे समझाइश की है। कैफे संचालकों को कैबिन हटाने तथा ओपन रखने की हिदायत दी गई है।