Rajasthan Social Pension Yojana 2024 : अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और हर महीने 1 हजार रुपए से ₹500 तक की है पेंशन राशि दी जा रही है। अगर आप भी राजस्थान पेंशन 2024 अपने वालों की पात्रता रखते हैं तो आप सभी के खाते में भी राजस्थान पेंशन के₹1150 जमा होंगे।
राजस्थान पेंशन योजना 2024
पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 से लेकर 1150 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी और 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1150 रुपये तक की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे । यह योजना 2013 में शुरू की गई थी लेकिन यह 2023 में एक अधिनियम बन गई और अब कानूनी गारंटी के साथ आती है। भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में आगामी वर्ष से पेंशन राशि बढ़ाकर 1150 रुपये कर दी है।
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2024 पात्रता की जांच कैसे करें
•सर्वप्रथम आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। •अधिकारिक वेबसाइट पर जाने आपको eligibility criteria के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
•विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
•इसके बाद आपके सामने Pensioner eligibility through criteria का विकल्प आ जायेगा उस पर क्लिक कर दे। •इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा इस फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जाति,आयु आदि भर दें।
•फिर चेक के बटन पर क्लिक कर दे।इसके बाद आप पात्रता की जांच कर सकते है।
Rajasthan Social Pension Yojana 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर होने चाहिए ।
•पैन कार्ड
•आधार कार्ड
•आय प्रमाण पत्र
•निवास प्रमाण पत्र
•बैंक डायरी
•जाति प्रमाण पत्र
•उपयोगी मोबाइल नंबर
•पासपोर्ट साइज 3 फोटो
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
•सर्वप्रथम आपको नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा।
•अब आप वहां से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
•आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
•इसके पश्चात आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
•अब आपको यह आवेदन पत्र सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जमा करना होगा।
•सब डिविजनल ऑफीसर/ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को यह आवेदन फॉर्म सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसीलदार के पास भेजना होगा।
•इसके बाद फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाने के बाद लाभार्थी को पेंशन प्रदान की जाएगी।
Rajasthan Social Pension Scheme 2024 का वार्षिक सत्यापन अनिवार्य
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 का वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। यदि लाभार्थी प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन नहीं करवाता है, तो उसकी पेंशन बंद कर दी जाती है। लाभार्थी व्यक्ति अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य 1 नवंबर से कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए शुरू हो गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स 30 जून 2024 तक निर्धारित प्रक्रिया की पालना करते हुए भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana पेंशनर स्टेटस कैसे देखे ?
•जो इच्छुक लाभार्थी स्टेटस देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
•सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
•इस होम पेज पर आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
•इस पेज पर आपको Pensioner Online Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
•इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर भरना होगा। और फिर कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने पेंशनर स्टेटस आ जायेगा।
भौतिक वार्षिक सत्यापन के लिए लगेंगे शिविर
झुंझुनूं: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भौतिक वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ है जिससे लाभार्थियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। भौतिक वार्षिक सत्यापन के लिए 25.06.24 से 26.06.2024 तक नगर परिषद झुंझुनूं में भौतिक वार्षिक सत्यापन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। झुन्झुनू उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने लाभार्थियों से
शिविर में उपस्थित होकर वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने की अपील की है।
88 लाख से अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
मुख्यमंत्री 27 जून को झुंझुनू में लाभार्थियों से करेंगे संवाद
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे। श्री शर्मा 27 जून को झुंझुनूं में आयोजित समारोह में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,038.55 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
– राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों, बुजुर्गों और जरूरतमंद महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि में 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपये किया गया था। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि एक अप्रैल, 2024 से दी जा रही है।
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक और वादा पूरा किया गया है।
– राज्य सरकार सबका साथ ‘सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी लोक कल्याण के कार्य जारी रहेंगे।
– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत -विकसित राजस्थान’ का संकल्प भी पूरा करेंगे।
– राज्य के सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
– राज्य सरकार बुजुर्गों और जरूरतमंदों को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है तथा तथा समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 30 जून
झुंझुनू, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वर्ष 2024 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाए जाने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया गया है। जिले के कुल पेंशनर 2,73,995 में से 2,55,729 का (93.33फीसदी) वार्षिक सत्यापन पूर्ण करवाया जा चुका है तथा 18,266 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना शेष है, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के 13,567 एवं शहरी क्षेत्र के 4,699 पेंशनर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने जिले के पेंशनर्स से कहा है कि वे अपना वार्षिक सत्यापन 30 जून 2024 तक निम्नानुसार उपलब्ध चार विकल्पों द्वारा आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा वार्षिक सत्यापन के अभाव में पेंशन का भुगतान आगामी माह से रोक दिया जाएगा। (डाटा मई माह)