जमीन विवाद का मौका मुआवना करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी 3 महिलाओं समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं में जमीन के विवाद का मौका मुआवना करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी करने के मामले में 3 महिलाओं समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मामला झुंझुनू शहर के टिबड़ेवाल जाव का बताया जा रहा है आत्माराम टिबड़ेवाल के भूखंड पर बनी चारदीवारी को सोमवार को रात को कुछ लोगों में तोड़फोड़ कर दी

आत्माराम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को घटनास्थल जाकर पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके

3 महिला और 2 युवक को किया गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव का आरोप, पुलिस ने राजकार्य में बाधा का भी करवाया मामला दर्ज, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि शहर के रोड नंबर तीन के नजदीक टीबड़ा वालों की जाव में आत्माराम टीबड़ेवाल जमीन पर चारदीवारी बनाई थी। सोमवार रात चार दीवारी को किसी ने तोड़ दिया था। इस संबंध में आत्माराम ने सुंदरमल मेघवाल समेत 10-15 के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मंगलवार देर शाम कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने गई थी। पुलिस मौके पर मुआयाना कर सुंदरमल से पूछताछ कर रही थी कि इसी दौरान महिलाओं ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिस ने सुंदरमल मेघवाल, उसकी भाभी संतरा, भतीजी दीपिका, भतीजे प्रियांशु को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि आरोपियों के पत्थर फेंकने से पुलिस जीप का शीशा टूट गया।