पुलिस की क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 12 करोड़ का हिसाब बरामद, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के चिड़ावा में क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर कार्रवाई

सट्टे के अड्डे से मिला 12 करोड़ 29 लाख 67 हजार का हिसाब, पुलिस ने 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार, मौके से लैपटॉप, मॉडम, 24 फोन, 6 हिसाब रजिस्टर किये जब्त, इंग्लैंड वर्सेज नीदरलैंड के मैच पर की जा रही थी खाईवाली, पुलिस ने नगेन्द्र, शुभम, हरीश, संदीप, रविन्द्र को किया गिरफ्तार, जिला स्पेशल टीम और चिड़ावा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इंग्लैण्ड वर्सेज नीदरलैण्ड वनडे वर्ल्डकप 2023 मैच में क्रिकेट सट्टा खाईवाली करते पाये जाने पर 05 आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार।

आरोपीगण के पास कुल 12 करोड़ 29 लाख 67 हजार 537 रूपये का हिसाब मिला।

आरोपीगण के कब्जे से 02 लैपटॉप मय चार्जर, 01 मॉडम, 01 इन्टरनेट कनेक्शन हेतू काले रंग का डब्बा, 24 फोन अलग-अलग कम्पनीयो के 03 मोबाईल फोन चार्जर, 06 हिसाब के रजिस्टर, 05 बाल पैन व 50,000 रूपये नगद एंव ऑनलाईन सट्टे का हिसाब किया गया जप्त।

City Physiotherapy Jhunjhunu

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

दिनांक 08.11.2023 को श्री कल्याण सिंह सउनि इंचार्ज जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू कैम्प चिडावा ने जरीये दुरभाष बताया कि महेश निवासी डीगंली का कस्बा चिड़ावा मे युको बैंक के सामने बन्द फले (मकान ) मे इंग्लैण्ड वर्सेज नीदरलैण्ड वन्डे क्रिकेट विश्वकप मैच पर 5 लड़के खाईवाली कर सटटा कर रहे है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा मय थाना टीम एंव श्री कल्याण सिंह सउनि इंचार्ज डीएसटी मय टीम के एसबीआई बैंक के पिछे पिलानी रोड़ चिड़ावा पर मकान महेश पुत्र श्री जगदीश जाति जाट निवासी डिगली थाना हमीरवास जिला चुरू की तीसरी मंजील पर उतर झाकता जीना के पास पलेट में पहुँचकर गेट खोलकर पूर्व झाकते कमरा मे प्रवेश कर पहुँचे तो बैड पर कुल पाँच लड़के सामने लेपटॉप, मोबाईल फोन, रजिस्ट्रर पेन, चार्जर वगैरा लिये गये मोबाईल फोनो पर वार्ता करते हुये रजिस्ट्रो में कुछ लिखते हुये तथा पास मे पड़े हुये कुछ मोबाईल फोनो मे स्पीकर ऑन किया हुआ जिनमे सिग्ल लिया, चोका वगैरा की आवाज आ रही है।

जिनको तख्तो पर बैठे हुये पाँचो लड़के ऑपरेट करते हुये मिले। जो इंग्लैण्ड वर्सेज नीदरलैण्ड वनडे वर्ल्डकप 2023 मैच में क्रिकेट सट्टा खाईवाली करते पाये जाने पर आरोपीगण नगेन्द्र, शुभम जागीड, हरीश कुमार सन्दीप कुमार व रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप मय चार्जर, 01 मॉडम, 01 इन्टरनेट कनेक्शन हेतू काले रंग का डब्बा, 24 फोन अलग-अलग कम्पनीयो के 03 मोबाईल फोन चार्जर, 06 हिसाब के रजिस्टर, 05 बाल पैन व 50,000 रूपये नगद एंव कुल 12,29,87537 रूपये (बारह करोड़ उन्नतीस लाख, सड़सट हजार पांन सो सैतीस रूपये) ऑनलाईन सट्टे का हिसाब मिला।

श्री नारायण सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी द्वारा अनुसधान प्रारंभ किया गया आरोपीगण से अन्य व्यक्तियो की भूमिका के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।