Rajasthan Budget : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान झुंझुनूं जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें नगरपालिकाओं की स्थापना से लेकर बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तक कई योजनाएं शामिल हैं।
झुंझुनूं जिले को मिली ये सौगातेंः
नई नगरपालिकाएंः मंड्रेला, बुहाना और मलसीसर में नगरपालिका का गठन। सीवरेज और सड़केंः झुंझुनूं में सीवरेज लाइन बिछाने और 10 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण।
पशु चिकित्सा सुविधाः बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की स्थापना।
ऊर्जा क्षेत्र में सुधारः मुकुंदगढ़ में 132 केवी जीएसएस की स्थापना।
स्वास्थ्य सुविधाएं: जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड क्षमता में वृद्धि। होली से ठीक पहले इन घोषणाओं से जिले के लोगों को खुशियों की सौगात मिली है। ये योजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यहां बनेंगी सड़कें, खर्च होंगे करोड़ो
-अगुणी ढाणी सोलाना से भुकाना बाइपास सड़क (3.5 किमी) झुंझुनू में 90 लाख रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– बलौदा से उरीका (2.5 किमी.) (सूरजगढ़)-झुंझुनूं में 1 करोड़ रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– डुमोली खुर्द से सिंधियाला बाला जी मंदिर वाया पावर हाउस सीसी सड़क (1 किमी.) (सूरजगढ़)-झुंझुनूं में 80 लाख रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– किठाना (सुल्ताना किठाना सड़क) से सुल्ताना खुडोत सड़क का डामरीकरण कार्य (4 किमी.)-झुंझुनूं में 1 करोड़ रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– डेडा चाहरों की ढाणी से चिम्मा वाला बरस सड़क (1.5 किमी) (सूरजगढ़)-झुंझुनूं में 60 लाख रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– नागवास से हरियाणा बार्डर को जोड़ने हेतु सड़क (4 किमी) (सूरजगढ़)-झुंझुनूं में 1 करोड़ 60 लाख रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– जोडिया से सिलारपुरी तक सड़क (2.5 किमी) (सूरजगढ़) झुंझुनूं में 1 करोड़ रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– पन्नेसिंहपुरा से मुडनपुरा तक सड़क (1.5 किमी) (सूरजगढ़) झुंझुनूं में 60 लाख रुपए लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– बुहाणा से घालौडा आश्रम तक सड़क (1.5 किमी.) (सूरजगढ़)-झुंझुनूं मे 60 लाख रुपए लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– अरामी ढाणी में झाल्डी जोहड़ी से बुगाला बाईपास एवं मिश्राणी से लेकर पीपल जोहड़ तक सड़क (5 किमी) (नवलगढ़)-झुंझुनूं में 1 करोड़ 50 लाख रुपए लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– लाख की ढाणी सीमा से झटपट बालाजी होते हुए डुमरा तक सड़क (2.5 किमी) (नवलगढ)-झुंझुनूं में 75 लाख रुपए लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा
– बापर से कुम्हारों का बास व नाथजी का कुआं सड़क कार्य (5 किमी) (चिड़ावा)-झुंझुनूं में 1 करोड 35 लाख रुपये लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा