Rajasthan New CM भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस हुआ खत्म है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर लिए फैसले ने राजस्थान के मुकाबले को और रोचक कर दिया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर अब गतिविधियां तेज हो गई हैं और 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक हुई

सीएम की घोषणा से पहले BJP office

राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, भाजपा नेता सीपी जोशी, वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं का जयपुर के भाजपा कार्यालय में फोटो सेशन


जयपुर-भाजपा कार्यालय में सीएम को लेकर बैठक हुई शुरू

पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडेय की मौजूदगी में बैठक



बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चन्द्र शेखर सहित 115 विधायक मौजूद

बैठक में तय हुआ सीएम के नाम

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलतः भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।