राजस्थान रोडवेज बसों में डेली यात्रा करने वाले घर बैठे या ई-मित्र से भी बना सकेंगे आरएफआईडी कार्ड
Rajsthan News : राजस्थान में भजन लाल सरकार अपनी जनता को एक से बढ़कर एक सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसी दौरान प्रदेश सरकार की रोडवेज विभाग ने अपने यात्रियों के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान के माध्यम से यात्रियों को प्रतिदिन यात्रा करने में काफी आसानी होगी। और साथ ही उन्हें आरएफआईडी कार्ड के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब लोग अपने गांव से ही प्रतिदिन यात्रा करने वाला आरएआईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
SBI अपने ग्राहको को दे रहा है, 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसान शर्तो में, जाने पूरी प्रक्रिया
राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्री अब ई-मित्र से भी आरएफआईडी कार्ड बना सकेंगे। डिपो के चीफ मैनेजर ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार अब आरएफआईडी कार्ड (रोडवेज मासिक पास) ई-मित्र पर बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए ई-मित्र संचालक पूरे दस्तावेज जमा करवाकर अपलोड कर देगा। इसके बाद जब यह कार्ड जयपुर से बनकर आएंगे तो इन्हें रोडवेज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।
ऐसे कर सकते है आवेदन
ऑनलाइन आरएफआईडी कार्ड बनाने के लिए आरएसआरटीसी की वेबसाइट या मोबाइल के माध्यम से आरएसआरटीसी स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन पोर्टल पर या ई- मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पोस्टल शुल्क का भुगतान करने के बाद कार्ड संबंधित व्यक्ति के आवेदित स्थान (पते) पर डाक के माध्यम से भिजवाया जाता है।
राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने स्मार्ट कार्ड धारकों को राहत देते हुए ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की थी। 34 विभिन्न श्रेणी में छूट का लाभ लेने वाले स्मार्ट कार्ड धारक घर या कहीं से भी नया कार्ड, डुप्लीकेट और कार्ड का रिन्यू करा सकते हैं। बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को निगम से आरडीएफआई स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ता है। पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी. अब ऑनलाइन माध्यम से कार्ड बनवाए जा रहे हैं। नियमित तौर पर रोड बसों में यात्रा करने वालों को भी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।