Rajasthan By-Election 2024 Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों पर वोटिंग : झुंझुनू सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

Jhunjhunu UpChunav: राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज 13 नवबंर बुधवार को हो रहा है। इन उपचुनाव के परिणाम से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की स्थिरता पर भले ही कोई असर नहीं हो, फिर भी परिणामों पर सबकी निगाह रहेगी क्योंकि कई सीट इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हैं। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू विधानसभा मतदाता

झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स है। इनमें से पुरुष 142708, महिला 131820, ट्रांसजेंडर 05, सर्विस वोटर्स 3327, दिव्यांग 2541, युवा (18-19 वर्ष) 10105 वोट है।

झुंझुनूं विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 14 बूथों के सहायक केंद्र बनाए गए है। जबकि 49 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। 145 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

झुंझुनूं में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

इस सीट पर अब भाजपा के राजेंद्र भाबूं, कांग्रेस के अमित ओला और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी से अमित ओला पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से ओला परिवार का किला ढहाने के लिए इस बार बीजेपी ने जाट उम्मीदवार राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव अपडेट

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने किया मतदान

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने किया मतदान, जांगिड़ मंगल भवन स्थित बूथ पर किया मतदान , अपनी जीत का किया दावा, लोगो से ज्यादा मतदान के लिए की अपील, मतदान शांतिपूर्ण जारी ।

भाजपा नेता बबलू चौधरी ने अपने गांव केहरपुरा में परिवार के साथ जाकर किया मतदान

झुंझुनू शहर के जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने वाले युवा को सम्मानित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी

देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी को मारा थप्पड़

फर्जी वोट डालवाने को लेकर विवाद

झुंझुनूं के कुलोद कलां गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। एजेंट आपस में उलझ गए। ग्रामीणां ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढा के एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दूसरी पार्टी के एजेंट के द्वारा बूथ पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे थे। अंदर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढा के एजेंट ने रोका तो उसके हाथापाई कर दी। विवाद बढ़ता देख मौके पर मोबाइल पार्टी पहुंची

विधानसभा उपचुनाव में कुलोद खुर्द के मतदान केंद्र पर पोलिंग अजेंन्ट से कहा सुनी के बाद पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र  गुढ़ा, एजेंट के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे गुढ़ा, मौके से ही कलेक्टर को किया फोन, दी चेतावनी, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता भी पहुंचे पोलिंग बूथ पर

झुंझुनूं में 101 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान


झुंझुनूं : पड़पौत्र चारपाई पर लेकर आए मतदान स्थल,बाडलवास गांव की 101 साल की लाडो देवी ने किया मतदान, बूथ पर पहुंचकर मतदान कर सबको किया अचंभित

नागौर से ब्रेकिंग

-हनुमान बेनीवाल को जान से मारने का किया प्रयास
-युवक ने हनुमान बेनीवाल के ऊपर स्कॉर्पियो चढ़ाने का किया प्रयास
– खींवसर विधानसभा क्षेत्र के जसनाथपुरा बूथ की घटना
-इस बूथ में दिन भर हो रही फर्जी वोटिंग
-फर्जी वोटिंग को लेकर दिन में पहुंची कनिका बेनीवाल ,उसके बाद फिर हो रही फर्जी वोटिंग
-सूचना मिलते ही हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे बूथ
-युवक ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास,मौके से गाड़ी छोड़कर युवक हुआ फरार

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग का प्रतिशत

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 10.51% वोटिंग प्रतिशत

दौसा सीट 8. 72%

सलूंबर सीट 10.66%

झुंझुनू सीट 9.88%

देवली-उनियारा सीट  8.53 %

चौरासी सीट 84 10.54%

रामगढ़ सीट 14.64%

खींवसर सीट 10.62%

विधानसभा उपचुनाव में 11 :00 बजे तक 24.83% वोटिंग प्रतिशत

दौसा सीट 20.43%

सलूंबर सीट 25.26%

झुंझुनू सीट 23.12%

देवली-उनियारा सीट 22.69%

चौरासी सीट 26.42%

रामगढ़ सीट 28.97%

खींवसर सीट 26.67%

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 1:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

दौसा सीट 32.17%

सलूंबर सीट 40.03%

झुंझुनू सीट 35.71%

देवली-उनियारा सीट 37.78%

चौरासी सीट 40.95%

रामगढ़ सीट 45.40%

खींवसर सीट 42.74%

झुंझुनू न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

              Click Here

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 3:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

दौसा सीट 44.38%

सलूंबर सीट 48.30%

झुंझुनू सीट 49.47%

देवली-उनियारा सीट 49.82%

चौरासी सीट 55.28%

रामगढ़ सीट 60.74%

खींवसर सीट 58.03%

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे तक 64.82% वोटिंग प्रतिशत

दौसा सीट 55.63%

सलूंबर सीट 64.19%

झुंझुनू सीट 61.80%

देवली-उनियारा सीट 60.61%

चौरासी सीट 68.55%

रामगढ़ सीट 71.45%

खींवसर सीट 71.04%

7 विधानसभा क्षेत्रों में 69.29 प्रतिशत मतदान


◆ सभी रिटर्निंग अधिकारियों से अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा का क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत निम्न है

खींवसर: 75.62 %
रामगढ़: 75.27%
चौरासी: 74.1%
सलूम्बर: 67.01%
झुंझुनू: 65.8 %
देवली उनियारा: 65.1%
दौसा: 62.1%

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में मतदान


कुल मतदाता = 2,74,698
कुल मतदान = 1,81,685
मतदान प्रतिशत = 65.80%

झुंझुनू विधानसभा की बूथ वार लिस्ट

CLICK HERE