राजस्थान में 51763 पदों पर नई भर्ती की घोषणा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Rajasthan Job Vaccancy हजारों युवाओं को मिलेगी नियुक्तियों और नई भर्तियों की सौगात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में नई भर्तियों का इंतजार कर रहे लाखों बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने Rajasthan 51763 Post Vacancy पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है, जो मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान की जाएंगी।

राजस्थान रोडवेज बसों में डेली यात्रा करने वाले घर बैठे या ई-मित्र से भी बना सकेंगे आरएफआईडी कार्ड / मासिक कार्ड

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए काम कर रही है, जिसमें निजी क्षेत्र में 6 लाख और सरकारी क्षेत्र में 4 लाख शामिल हैं। अगले दिसंबर में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर लगभग 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां
51 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती

तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं। युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होंगी।

SBI अपने ग्राहको को दे रहा है, 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसान शर्तो में, जाने पूरी प्रक्रिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही में समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद अब राज्य सरकार  पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है।

15 नवंबर से बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में कर रहा है बड़ा बदलाव, अगर आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड का यूज आपके लिए खबर है जरूरी

राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए थे।

राज्य सरकार की युवाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग अफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक एवं दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

स्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है। अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड द्वारा कराई जा चुकी हैं। इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ अफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है।