Rajasthan Roadways Bus Free Travel Pass अब घर बैठे रोडवेज की निशुल्क यात्रा का पास बनाएं, हमेशा फ्री सफर होगा

Rajasthan Roadways Bus free Travel Pass 2024: अब मिलेगी बस में फ्री यात्रा, आप भी अपना पास बना लो – सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, और स्कूली छात्रों के लिए नए वर्ष में बड़ी खुशखबरी दी है, जो अब बस यात्रा करते हैं। इन वर्गों में आने वाले व्यक्तियों को इन्हें पास बनवाने पर छूट मिलेगी। आज हम इस जानकारी को आपके साथ साझा कर रहे हैं। यदि आप इन श्रेणियों में से किसी में आते हैं, तो आपको अपना पास बनवाना चाहिए ताकि आपको यात्रा का फायदा हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर  मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम ने दिये दिशा निर्देश

रोडवेज बस फ्री यात्रा पास

वर्तमान में राजस्थान रोडवेज द्वारा 41 श्रेणियां के अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा पास दिया जाता है। अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। यह कार्ड पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाएं एवं उन पर आश्रित अवयस्क संताने, राज्य की अनुसूचित जाति एवं आदिवासी क्षेत्र की कक्षा आठ तक पढ़ने वाली आदिवासी बालिकाएं, पदम पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति एवं एक सहयोगी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जन आदि व्यक्तियों को निशुल्क यात्रा का कार्ड दिया जाता है।

राजस्थान के इन जिलों की बदलेगी सीमा! कई पंचायतें होंगी नगर निगम में शामिल


इसके अलावा विद्यार्थियों और महिलाओं सहित विभिन्न श्रेणियां को यात्री किराए में 50% छूट दी जाती है। 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में 30% की छूट दी जाती है। आदिवासी जनजाति क्षेत्र के आदिवासियों को 25% किराए में छूट दी जाती है। एड्स रोगी, कैंसर रोगी, संक्रामक कुष्ठ रोगी को किराए में 75% छूट दी जाती है। कैंसर रोगी के एक सहयोगी को किराए में 50% छूट मिलती है। वर्तमान में लगभग 55 श्रेणियां के व्यक्तियों को किराए में रियायत दी गई है। इन सभी श्रेणियां की पीडीएफ लिस्ट नीचे उपलब्ध करवा दी है।

Rajasthan Roadways Bus Free Travel Pass Required Documents

•अभ्यर्थी का आधार कार्ड
•स्थाई निवास पते के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र/ वोटर आईडी कार्ड/ राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
•आयु संबंधी प्रमाण पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र/ •10वीं कक्षा की मार्कशीट
•अभ्यर्थी जिस श्रेणी के लिए रोडवेज स्मार्ट कार्ड बनवाना चाहता है, उससे संबंधित दस्तावेज

रोडवेज फ्री ट्रैवल पास बनाने की प्रक्रिया


•पहले राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट Https://Rsrtcrfidsystem.Co.In/ पर जाएं।
•वहां, RSRTC ‘Apply For New RFID Smart Card’ के लिंक पर क्लिक करें।
•आपको अपने आधार कार्ड नंबर, नाम, पता जैसी जानकारी भरनी होगी, और आपको सेलेक्ट करना होगा कि आपको कार्ड घर पर मंगवाना है या नजदीकी बस स्टॉप पर।
•अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करनी है और फिर “नेक्स्ट” पर क्लिक करना है।


•आपको बस के प्रकार, छूट का नाम और प्रकार, पास की अवधि भरकर “नेक्स्ट” पर क्लिक करना है।
•इसके बाद, फोटो ID प्रूफ डालकर “रजिस्टर” पर क्लिक करें और आपको भुगतान करना होगा।
•अब आवेदन पत्र सबमिट करें और आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

Kalyani Distributor in Jhunjhunu

Rajasthan Roadways Bus Free Travel Card का लाभ


Rajasthan Roadways Bus Free Travel Card के क्या-क्या लाभ हमें देखने के लिए मिलेंगे। चलिए उसे बारे में बात कर लेते हैं।

•अगर आप राजस्थान से हैं तो फ्री बस यात्रा कर पाएंगे।
•आपको यात्रा का कोई भी शुल्क नहीं देना बस आपको फ्री ट्रैवल कार्ड बनवाना होगा।
•राजस्थान रोडवेज फ्री ट्रैवल कर बनने के बाद लोकप्रिय में सफर कर पाएंगे इससे लोगों के आर्थिक स्थिति में भी थोड़ा सुधार होगा।
•फ्री बस कार्ड बनाने के लिए सिर्फ एक बार चार्ज दिया जाएगा ₹40 का उसके बाद आप राजस्थान रोडवेज में कभी भी कहीं भी सफर कर सकते हैं।
•जो लोग रोजाना राजस्थान रोडवेज से आप काम करते हैं अपने ऑफिस दफ्तर को जाते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छी योजना है उनको बहुत लाभ मिलने वाला है।

Rajasthan Roadways Bus Free Travel Pass का स्टेटस कैसे चेक करें?


राजस्थान रोडवेज बस फ्री ट्रैवल पास का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए Click Here

राजस्थान रोडवेज का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?


Telephone Number: 0141-2373044, 9549456745
Fax : 0141-2374658,2374654,2360313
E-Mail : [email protected]
Atom Technologies: 022 66864095 (IST 9am to 9pm) [email protected]
Website: www.transport.rajasthan.gov.in/rsrtc