Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने वाले हैं. 15 दिसंबर 2023 को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था. इसके बाद से राजस्थान में बीजेपी की सरकार को भजनलाल शर्मा चला रहे हैं. वहीं 15 दिसंबर 2024 को भजनलाल शर्मा के सीएम बने एक साल पूरे हो जाएंगे. इसके लिए भजनलाल सरकार एक मेगा इवेंट करने की तैयारी में है. वहीं इस एक साल की वर्षगांठ पर सरकार पिटारा खोलकर लाखों लोगों को खुश करने की योजना है
राजस्थान के इन जिलों की बदलेगी सीमा! कई पंचायतें होंगी नगर निगम में शामिल
सीएम भजनलाल शर्मा ने जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और लाभ हस्तांतरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कई योजनाओं के लिए अनुदान राशि किसानों के खाते में सीधे भेजे जाने की तैयारी है.
9 हजार पटवारियों को मिलेंगे टैबलेट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- “समग्र विकास के लिए कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा, बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही, राजस्व विभाग द्वारा 9000 पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे, सीकर जिले में कैम्प लगाकर एग्रीस्टैक का शुभारम्भ किया जाएगा, किसानों को गिरदावरी सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, सीमाज्ञान एप्लीकेशन, सहमति विभाजन, नामांतरण की ऑनलाइन सुविधा भी प्रारम्भ होगी”
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम
भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में 1 लाख महिलाओं को बनाएगी लखपति दीदी, महिलाओं की उद्यमशीलता बढ़ेगी, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता जारी होगी, 45 लाख स्वयं सहायता समूह सदस्यों को मिलेगा आर्थिक सम्बल, राजसखी पोर्टल की शुरूआत भी की जाएगी सरकार के 1 साल पर
किसानों को इन योजनाओं में मिलेगी सौगातें और होगा पैसा ट्रासंफर
इस मौके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर किसानों को बड़ी सौगातें देने की प्रभावी तैयारी कर रही है। सीएम ने इस मौके पर निम्न योजनाओं में किसानों को सौगातें देने की घोषणा की।
– राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्मपौण्ड के लिए किसानों के खातों में सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित होगी
-2 हजार किलोमीटर पाइपलाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
-राज्य सरकार नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण सहायता और 2 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान सहायता प्रदान करेगी।
-गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत 3 हजार किसानों को गोवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
-नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे।
-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी किसानों को जारी की जाएगी।
-कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्प की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
-15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
-एक हजार लाभार्थियों को कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे।
-पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण होगा
– एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन होगा
– 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा
– एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन कार्यक्रम भी रखा गया हैं