Rajasthan Safai Karamchari Bharti: सफाई कर्मचारियों की भर्ती निरस्त

सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर

सरकार ने पूरे प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया की निरस्त, स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती के लिए जारी विज्ञापन किया प्रत्याहारित, 23,820 पदों पर 185 निकायों के लिए की जानी थी भर्ती, आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, राज्य सरकार को लगातार मिल रही थी शिकायतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार और बढ़ गया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 23 हजार 820 पदों पर निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर दिया।

बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने इसके ऑर्डर जारी किए। ये तीसरी बार मौका है, जब सफाईकर्मियों की भर्ती अटकी है

अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता को लेकर था विवाद

भर्ती में अनुभव प्रमाण-पत्र की बाध्यता लागू की गई थी। जिसको लेकर प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज ने विरोध शुरू कर दिया था। इस विरोध के बाद जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने 7 दिन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन जारी रखा था।

इसके बाद सरकार ने जयपुर में भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया था। वहीं प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज ने भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।