Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का असर, इन जिलों में के लिए IMD का अलर्ट

Rajasthan Weather Report राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Wave) ने भी दस्तक दे दी है. राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ चुका है. बारिश, कोहरा और ओलावृष्टि ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शीतलहर में फिर हुई बच्चों की मौज

सर्दी के येलो अलर्ट पर कलेक्टर का बड़ा फैसला, बच्चों की छुट्टी बढ़ाई!

वहीं, दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. क्योंकि बारिश के साथ ओलावृष्टि रबी की फसलों को बर्बाद कर रही है. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार 15 जनवरी तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर समेत 19 जिलों के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। छुट्टी 1 से 4 दिन तक बढ़ाई गई है।

जयपुर, सीकर, कोटा, टोंक, दौसा, बाड़मेर, बालोतरा, झुंझुनूं और जैसलमेर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 जनवरी (सोमवार) को छुट्टी कर दी गई है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले से ही अवकाश घोषित किया जा चुका है।

सोमवार को 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग के ताजा अपडेट की बात करें तो सोमवार 13 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर शामिल हैं. 5 जिलों में दिनभर शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है, यानी ठंडा दिन रहेगा. इनमें अलवर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं.

एक बार फिर ओले बारिश की चेतावनी

15 जनवरी को मौसम विभाग ने अजमेर, बारां, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी दी है। वहीं 11 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर के लिए मेघगर्जन, वज्रपात-ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

इस बार हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई वर्षों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का दौर रहने की संभावना है.