Rajasthan Weather Update: 14 जिलों में हिटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी.

जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी जनजीवन को काफी ज्यादा प्रभावित (Rajasthan Weather Update) कर रही है. राजधानी जयपुर का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मंगलवार को बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. बीते दिन बाड़मेर का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिनोंदिन प्रदेश में सूरज की तपिश का असर लगातार बढ़ रहा है. जयपुर समेत ज्यादातर जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ ही लू का प्रकोप बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 14 जिलों में लू चलने के आसार जताते हुए येलो अलर्ट जारी (Heat wave Alert in 14 districts) किया है. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा.

इन जिलों में येलो अलर्ट– मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और नागौर जिले में हीटवेव चलने की संभावना जताई है. साथ ही साथ 4 जिलों में ज्यादा हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है. वहीं बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सीवियर हीटवेव चलने की संभावनाए जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में अब दिन के साथ-साथ रातें भी झुलसाने लगी हैं। बांसवाड़ा, उदयपुर, फलौदी समेत कई शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। इन शहरों में दिन के साथ ही रात में भी हीटवेव चलने लगी हैं। 14 मई तक राज्य में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी। 14 जिलों में गर्म हवा के थपेड़े परेशान करेंगे। इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

सबसे गर्म जालोर
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को जयपुर, कोटा, नागौर समेत 17 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर में सुबह 11 बजे के बाद से ही लू चलने लगी। दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। कूलर-एसी भी बेअसर होने लगे हैं। जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर और पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे गर्म दिन आज जालोर में रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बांसवाड़ा में रात का तापमान 33.6
जयपुर, उदयपुर, फलौदी, भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहने लगा है। इसके चलते रात में भी लू का अहसास हो रहा है। बांसवाड़ा में सोमवार रात तापमान (न्यूनतम) 33.6 और उदयपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहा।

9 जिलों में येलो अलर्ट
11 से 14 मई तक राज्य में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान सबसे ज्यादा गर्म हवाओं का प्रभाव बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और झुंझुनूं एरिया में रहेगा। इन जिलों के अलावा मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में भी तेज हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 15 मई से राज्य में हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।