Jhunjhunu News सुभाष मेघवाल के साथ मारपीट मामला
राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे धरना स्थल पर जहां से उनके दो बयान सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल
क्या दलित होने पर रोकी गई एसपी की नियुक्ति? राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान आया सामने
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने जिला कलेक्टर झुंझुनू रामावतार मीणा को फोन पर कहा आप अंग्रेज अधिकारी हो क्या…? तीन महीने बाद फुर्र फुर्र करते फिरोगे।
मारपीट में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत मामला
झुंझुनूं न्यूज: बिरमी निवासी दुबई प्रवासी सुभाष की जयपुर में 9 दिन बाद मौत, बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण, हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
धनुरी थाना क्षेत्र में 16 मई को युवक से हुई थी मारपीट, तिलोका का बास निवासी मुकेश सहित 3-4 अन्य पर मारपीट का आरोप, ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह घायल बोले-‘मामले की जांच जारी, आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी’
