Rajasthan By Election 2024 : विधानसभा उपचुनाव BJP प्रत्याशियों की पहली सूची आते ही बगावत हुई शुरू, इस्तीफों की लगी होड़

Rajasthan By Election 2024: आगामी उपचुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी ने 7 सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में दौसा, रामगढ़, सलूंबर, झुंझुनूं, खींवसर और देवली-उनियारा से प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं वागड़ की चौरासी सीट पर अभी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बता दें, बीजेपी ने पहली लिस्ट में सबसे चर्चित सीट दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट मिली है। रामगढ़ से पिछली बार भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह, सलूंबर से शांता देवी मीणा, झुंझुनूं से पिछली बार निर्दलीय लड़े राजेन्द्र भांबू, खींवसर से 2023 के चुनावों में बीजेपी के टिकट पर हारे रेवंतराम डांगा और देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है

Jhunjhunu Upchunav भाजपा नेता बबलू चौधरी आज करेंगे क्या बड़ा ऐलान।

झुंझुनूं | टिकट की घोषणा के बाद भाजपा के दावेदारों में असंतोष बढ़ गया है।

शनिवार रात जैसे ही राजेंद्र भांबू को टिकट की घोषणा हुई, बबलू चौधरी समर्थकों में असंतोष फैल हो गया। चूरू बाइपास रोड स्थित बबलू के आवास पर समर्थक व कार्यकर्ता एकत्र हुए।

करीब तीन दर्जन शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे लिखकर बबलू चौधरी को सौंपे। आगामी रणनीति के लिए बबलू चौधरी ने  रविवार दोपहर को समर्थकों की मीटिंग बुलाई है, उसी में फैसला करेंगे।

टिकिट नहीं मिलने से बागी होने का पहला रुझान आया सामने

सलूंबर विधानसभा से बग़ावत के पहले सुर का हुआ आगाज। भाजपा की टिकिट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता हुआ बागी।

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा है वायरल।

रामगढ़ सीट से भी बगावत देखने को मिल सकती है