REET EXAM की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे आवेदन

REET Exam: रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल 2025 में फरवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। बता दें, हर बार की तरह इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। रीट परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं।
दरअसल, इस रीट एग्जाम को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्य माना जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मदन दिलावर ने दी ये जानकारी


राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है।

जानें क्या है रीट

रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पास कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

बता दें कि इससे पहले साल 2022 में रीट की विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस वक्त तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर साल रीट कराने का फैसला किया था। लेकिन, 2 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी अब अब तक रीट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है