Public Holidays: 12 नवंबर से 15 नवंबर तक सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

School  Holiday राजस्थान में दीपोत्सव के चलते चार दिन की छुट्टी के बाद एक और अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान में इस महीने और सरकारी छुट्टी मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हालांकि, सरकारी छुट्टी कुछ ही जिलों में रहेगी। बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। ऐसे में मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।

12,13 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?

13 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ-साथ बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। मतदान केंद्रों के आसपास 12 नवंबर को भी शासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिन स्कूलों में मतदान केंद्र स्थापित है वहां 12 नवंबर को भी अवकाश रहेगा ।

14 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?

अजमेर जिले में प्रसिद्ध पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश के लिए जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है। जिसमें जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार 14 नवंबर को पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश के कारण उस दिन सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे।

15 नवंबर को क्यों रहेगी छुट्टी?


15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती के साथ कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व मनाया जाएगा, जिस कारण कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया गया है। इस दिन पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।