Jhunjhunu News बहू ने ही प्रेमी तांत्रिक के साथ मिलकर करवाई थी ससुर की हत्या

बहू ने ही प्रेमी तांत्रिक के साथ मिलकर करवाई थी ससुर की हत्या

पचेरी कलां क्षेत्र के भालोठ में बुजुर्ग की हत्या का हुआ खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News रिटायर्ड पोस्टमास्टर का मर्डर उसकी बहू ने ही करवाया था। इसके लिए बिहार से शूटर बुलाया था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर शुक्रवार को आरोपी बहू, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामला झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना इलाके के भालोठ गांव का है। 1 अप्रैल को सेवानिवृत कर्मचारी भानाराम का शव उनके घर में मिला था।

76 वर्षीय बुजुर्ग भानाराम था रिटायर्ड पोस्टर मास्टर, पुलिस ने मृतक की बहू, उसके प्रेमी और एक अन्य को किया गिरफ्तार, हत्या करने वाले बिहार के दो शूटरों की तलाश अभी भी जारी

ससुर से 25 साल से थे अवैध संबंध

पुलिस जांच में सामने आया कि भानाराम की बहू मंजू के ससुर भानाराम के साथ 25 साल से अवैध संबंध थे। मंजू की कुछ समय पहले हरियाणा के नारनौल निवासी मानसिंह उर्फ फौजी से जान-पहचान हुई थी। मंजू ने पुलिस को बताया कि मानसिंह ने उसे तंत्र-मंत्र से वश में कर लिया था।

महिला ने प्रेमी तांत्रिक को नारनौल में किराए पर दिलाया था कमरा, मिलने जाती थी

आरोपी मंजू ने प्रेमी मानसिंह को नारनौल में कमरा किराए पर विलाय। इसके बाद हर तीन-चार दिन में वह अपने प्रेमी से मिलने जाती थी। इसके बाद मानसिंह का मंजू के घर पर आना जाना होने लगा। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चलने पर ससुर भानारान टोलने लगा और खर्चा देना भी बंद कर दिया। इससे खफा होकर मंजू ने मानसिंह के साथ मिलकर ससुर की हत्या का प्लान बनाया। योजना के अनुसार मानसिंह बिहार गया और वहां पर अपने सहयोगी जितेंद्र उर्फ वेजेंद्र के माध्यम से वो शूटरों अमित कुमार व छोटू को देसी कट्टे के साथ भालवेठ लेकर आ गया। दोनों शुटरों ने भानाराम की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

अधजली लाशों का खाता है मांस

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मानसिंह अपने आप को सिद्धी प्राप्त तांत्रिक बतात है। यह वाराणासी के मनका घाट में तंत्र-मंत्र विद्या करता है और वहां पर अतिम संस्कार के लिए आने वाली अधजली लाशों का मांस खाता है। लोगों की वह जमीन गड़ा हुआ धन निकालकर वेने का दावा करके झांसे में लेता है।