Jhunjhunu News तीन घटनाओं की वारदातों का खुलासा

तीन नकबजनी की वारदातों का खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री प्रदीप माेहन शर्मा , आई.पी.एस. के निर्देशानुसार
तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे श्री सुरेन्द्र सिंह देगड़ा थानाधिकारी थाना काेतवाली झुन्झुनूं द्वारा संपति संबंधी अपराधाें की राेकथाम हेतु विभिन्न टीमाें का
गठन कर अभियुक्ताें की गिरफतरी हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में एक नकबजन बबलू उर्फ बबली उर्फ राजेश उर्फ राजेन्द्र पुत्र श्री नत्थीराम उर्फ सैतान
सिंह जाति बांवरिया उम्र 40 साल निवासी इकरंण थाना चिकशाना भरतपुर हाल निवासी कालूवास
राेड़ यादव नगर 2 रेवाडी पुलिस थाना रामपूरा रेवाडी हरियाणा काे दिनांक 31.05.2022 काे
गिरफ्तार  किया गया था। जिसने झुन्झुनूं शहर में 03 नकबजनी की वारदाताें काे अंजाम देना
स्वीकार किया है।

आरोपी द्वारा स्वीकार की गई वारदातों का विवरणः-

  • दिनांक 25.04.2022 काे परिवादी श्री हाेषियारसिंह पुत्र श्री गाेपालसिंह जाति राजपूत
    निवासी राजपूत कॉलोनी झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 24.04.2022 काे मैं मेरे परिवार
    सहित श्योलालपुरा शादी में गया हुआ था। दिनांक 25.05.2022 काे आकर देखा ताे मैनगेट का ताला टूटा हुआ था। मैने सामान संभाला ताे 55000 रूपये नगद, तीन लॉकेट सोने के, चार जाेडी पायजेब, एक जाेडी सोने के झुमके, एक जाेडी कान की लोंग व दस जाेडी
    मच्छी इत्यादि सामान चाेरी हाे गया।
  • दिनांक 26.04.2022 काे परिवादीया श्रीमती बसंती पत्नी धीरज जाति जाट निवासी राजपूत
    कॉलोनी झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि रविवार की रात दाे बजे जब हम सभी सो रहे थे तब
    चाेराें ने अपने औजार से ताले ताेड़कर घर में घुस गये व आलमारी में रखे 10000 रूपये नगद, एक सोने का मांदलिया, एक अंगूठी सोने की, दाे जाेडी पायजेब चाेरी कर ली।
  • दिनांक 28.05.2022 काे परिवादी श्री मातादीन पुत्र सांवरमल जाति महाजन निवासी शिव कॉलोनी झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी की कल दिनांक 27.05.22 काे मैं व मेरा परिवार खाना खाकर सो गये थे। काेई अज्ञात चाेर घर में घुसकर मेरे सिरहाने से चाबी निकालकर पास के
    कमरे काे खाेलकर कमरे के अंदर रखी आलमारी की चाबी निकालकर आलमारी से 1 लाख
    90 हजार रूपये नगद व दाे जाेडी चांदी की पायजेब चाेरी कर ले गया।                      पुलिस कार्यवाहीः- अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलाेकन किया गया एंव पूर्व के संपति संबंधी चालानशुदा अपराधियाें काे तलब कर पूछताछ की गई। विशेष टीम का गठन कर अपराधियाें की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये एंव संदिग्ध आराेपी बबलू उर्फ बबली उर्फ राजेश उर्फ राजेन्द्र काे दस्तयाब कर गहनता से अनुसंधान किया गया ताे बबलू उर्फ बबली उर्फ राजेश उर्फ राजेन्द्र ने उक्त तीनाें प्रकरणाें की वारदात करना स्वीकार किया।