Train News , Jhunjhunu To Jaipur Train, Jaipur To Jhunjhunu Train, Jhunjhunu to sikar train, Jhunjhunu Railway Station Time Table
अंडरपास निर्माण के चलते कल बठिंडा और श्रीगंगानगर ट्रेन चूरू होकर चलेगी
झुंझुनूं : नूआं – झुंझुनूं के मध्य सिरियासर के नजदीक रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य के लिए गए ब्लॉक के कारण रविवार 4 फरवरी को रेलवे ने इस रूट से चलने वाली तीन ट्रेनों का रूट बदला है। अन्य ट्रेन यथावत समय व पुराने रूट पर चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण के अनुसार रेलवे जयपुर मंडल की ओर से नूआं- झुंझुनूं रेलखंड के मध्य 4 फरवरी को समपार फाटक संख्या 262 पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।
इस कारण गाड़ी संख्या 04703 बठिंडा से जयपुर को सादुलपुर-लोहारू-झुं झुनूं सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू-सीकर होकर जयपुर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04704 जयपुर-बठिंडा ट्रेन को भी सीकर- चूरू, सादुलपुर होकर निकाला जाएगा।
गाड़ी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर को जयपुर से रवाना होकर सीकर-झुंझुनूं- लोहारू सादुलपुर के स्थान पर सीकर-चूरू सादुलपुर होकर श्रीगंगानगर जाएगी।
सीकर- झुंझुनूं लोहारू रूट पर अन्य ट्रेनों का संचालन यथा समय रहेगा।