Train News रेल यात्री ध्यान दें, झुंझुनूं से गुजरने वाली 3 ट्रेनों का रूट बदला : 4 फरवरी को बदले रूट पर चलेंगी | Train Time Table Jhunjhunu | Jhunjhunu News

Train News , Jhunjhunu To Jaipur Train, Jaipur To Jhunjhunu Train, Jhunjhunu to sikar train, Jhunjhunu Railway Station Time Table

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अंडरपास निर्माण के चलते कल बठिंडा और श्रीगंगानगर ट्रेन चूरू होकर चलेगी



झुंझुनूं : नूआं – झुंझुनूं के मध्य सिरियासर के नजदीक रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य के लिए गए ब्लॉक के कारण रविवार 4 फरवरी को रेलवे ने इस रूट से चलने वाली तीन ट्रेनों का रूट बदला है। अन्य ट्रेन यथावत समय व पुराने रूट पर चलेगी।

Doctor Ojas Saini In Jhunjhunu

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण के अनुसार रेलवे जयपुर मंडल की ओर से नूआं- झुंझुनूं रेलखंड के मध्य 4 फरवरी को समपार फाटक संख्या 262 पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।

इस कारण गाड़ी संख्या 04703 बठिंडा से जयपुर को सादुलपुर-लोहारू-झुं झुनूं सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू-सीकर होकर जयपुर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04704 जयपुर-बठिंडा ट्रेन को भी सीकर- चूरू, सादुलपुर होकर निकाला जाएगा।

गाड़ी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर को जयपुर से रवाना होकर सीकर-झुंझुनूं- लोहारू सादुलपुर के स्थान पर सीकर-चूरू सादुलपुर होकर श्रीगंगानगर जाएगी।

सीकर- झुंझुनूं लोहारू रूट पर अन्य ट्रेनों का संचालन यथा समय रहेगा।