रेल कर्मचारियों की सतर्कता से ” दी बर्निंग ट्रेन” (The Burning Train ) बनने से बची सैनिक एक्सप्रेस Sainik Express
Train News Jhunjhunu झुंझुनूं : रेलकर्मियों की सतर्कता से दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस (Sainik Express) गाड़ी नम्बर 14021 अग्नि दुर्घटना से बची, कोच नम्बर S-4 के ब्रेक लेदर में दिक्कत आने से उठी चिंगारी, लेकिन झुंझुनूं स्टेशन पर पता चलते ही रेल कर्मचारियों ने तत्काल किया ठीक। जिसे बड़ा हादसा होने से टल गया
स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार के अनुसार आज सुबह 4:40 पर जब यह गाड़ी झुंझुनूं स्टेशन( Jhunjhunu Railway Station) पहुंची तब लगा ब्रेक लेदर की दिक्कत का पता। गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हुआ। उसे जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।