Jhunjhunu news: नगर परिषद में एसएफआई का प्रदर्शन, आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

राजस्थान के झुंझुनूं जिलें के मोरारका महाविद्यालय के सामने इकट्ठे होने वाले बरसात के पानी की उचित निकासी और मोरारका महाविद्यालय में बंद पड़े पार्क का निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने नगर परिषद में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

तहसील अध्यक्ष रोहित कालेर के नेतृत्व में नगर पारिषद के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद के आयुक्त सौंपा
तहसील महासचिव अभिषेक बङजात्या ने बताया कि बारिश के आने पर मोरारका महाविद्यालय के सामने बरसाती पानी बहुत ज्यादा जमा हो जाता है जिस से आवागमन मे बाधा होती है

जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि बरसाती पानी इकट्ठा होंने के कारण दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और चोपहिया वाहन के भी आवागमन मे समस्या होती है l
कोई सीकर जेसी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उचित समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए l

जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में पार्क निर्माण का कार्य सुरु हुआ था जिसे आधा अधूरा छोड़ दिया गया

छात्र संगठन एस एफ आई ये निवेदन करता है कि महाविद्यालय के सोंदर्यकरण को देखते हुए पार्क निर्माण का कार्य जल्द जल्द सुरु करा जाए

जिला उपाध्यक्ष अनीश धायल ने कहा कि यदि जल्द ही हमारी माँगों को नहीं माना गया तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थि वर्ग को लामबंद कर उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी l

इस दोरान राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक, जिला उपाध्यक्ष पूजा नायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरेशी, छात्रः संघ अध्यक्ष पंकज डुडी, छात्रसंघ सहसचिव निकिता शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष आदिल भाटी नगर अध्यक्ष अंकित धोनी, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेंद्र. कॉलेज कमेटी महासचिव अंकित गर्वा मोहित टंडन, मों. आकिब खान शोयब खान, अमित शेखावत, आकाश धनकड़, हरिराम जांगिड़, सुमित कटेवा, आदित्य,मोहित टंडन, रिजवान सिरोहा, राहुल देवठीया, मोनू राणासर, ,निखिल कुमार, कपिल मीना, सुरेंद्र टण्डन, अब्दुल शेखसर, प्रवीण बिदासर, राहुल,महफ़ूज़ मिर्जा, आदित्य सैन, काजल, विष्णु, मनीषा, अंतिम, सोनू, चंचल, संध्या, वंदना, निधि चाहर, नव्या, टीना, प्रिया, निकिता चौधरी, प्रियाअंशु, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।