शेखावाटी का लाल जम्मू- कश्मीर में हुआ शहीद

शेखावाटी का लाल योगेश जम्मू- कश्मीर में हुआ शहीद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरु जिले के सादुलपुर का लाल देश के लिए हुआ शहीद

लंबोर बड़ी गांव का जवान योगेश हुआ शहीद, आतंकवादी मुठभेड़ में हुआ शहीद, 18 कैवेलरी आर्मड 14 राष्ट्रीय राइफल में डेपुटेशन पर था तैनात

18 कैवेलरी आर्म्ड कौर बटालियन का जवान हैं योगेश कुमार, वह 2013 में खेल कोटे से सेना में भर्ती हुए थे।

शहादत की सूचना मिलते ही गांव में पसरा सन्नाटा

गांव के सरपंच जोगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेश के 4 वर्षीय बेटा, 8 महीने की बेटी है वही पत्नी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है

नो वर्ष पूर्व योगेश हुआ था सेना में भर्ती, माता-पिता का ईकलौता पुत्र व एक बहिन का भाई था शहीद योगेश, पिता पृथ्वी सिंह ने कहा पुत्र जाने का दुःख है पर देश लिए शहीद होने का है गर्व

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान योगेश (28) पुत्र पृथ्वी सिंह के सीने में गोली लग गई, जिससे वे शहीद हो गए।

आज देर रात तक योगेश की पार्थिव देह सादुलपुर स्थित उनके पैतृक गांव लंबोर पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरें और भी है ….

झुंझुनूं डिपो को बड़ी सौगात, आज से शुरू होंगी 6 नई बसें, चेक करें रूट और टाइमिंग… Jhunjhunu News

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से मिले मोबाइल में ब्लास्ट, 21 हजार कैश और कपड़े भी जलकर राख