Vishwakarma Shram Samman Yojana | Pm Vishwakarma Yojana | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है | vishwakarma shram yojana| vishwakarma yojana kya hai | vishwakarma yojana 2023 online apply | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना | PM Vishwakarma Yojana Portal
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2023 को लालकिले पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना/PM Vishwakarma Yojana के तहत केंद्र सरकार द्वारा शिल्पकारों और कारीगरों को लाभ दिया जाएगा. इस योजना का शुभारंभ 17 सितंबर 2023 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दिन किया गया. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का बजट (Budget)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार यह भारत की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी लाभकारी योजनाओं में शामिल हो सकती है. क्योंकि सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया है.
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में शामिल श्रेणी
इस योजना में बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, सुनार (सुनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूता बनाने वाला / फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी बनाने वाला / टोकरी वेवर: चटाई बनाने वाला / कॉयर बुनकर / झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), नाई (नाई), माला बनाने वाला (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी ( दारज़ी) और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।
योजना के तहत मिलेगा कम ब्याज में ₹2 लाख तक का ब्याज
सरकार विश्वकर्मा योजना से जुड़ने वाले शिल्पकारों और कारीगरों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर में कारोबार विकास लोन देगी. योजना के लाभार्थी कामगरो को ₹2,00,000 तक का लोन 5% ब्याज दर के अनुसार लोन की राशि उपलब्ध करवाएगी. कारोबार को शुरू करने और उसे विस्तार करने के लिए यह योजना 1 लाख लोन पहले चरण में देती है. वहीं दूसरे चरण के दौरान कामगारों को यह योजना 2 लाख तक का रियायती लोन प्रोवाइड कराता है. यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, जो अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है.
Pm Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration
🔹पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन करने हेतु सरकार के द्वारा लांच किए गए पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आपको विकसित करना होगा।
🔹इसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
🔹वहां पर क्लिक करने के बाद में आपका आवेदन फार्म खुल जाएगा।
🔹अब आपको आवेदन फार्म को भरना है 🔹इसमें स्टेप फर्स्ट में मोबाइल और आधार का वेरिफिकेशन करना है।
🔹इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से कंप्लीट करना होगा।
🔹आवेदन फॉर्म ऑफ स्वयं घर पर बैठे भी कर सकते हैं इसके अलावा आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर रुपए 30 से 50 देकर आवेदन भर सकते हैं।
Vishwakarma Shram Samman Yojana Toll free Number
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टोल फ्री नंबर
Telephone : 18002677777 and 17923
Vishwakarma Yojana Official Website
https://pmvishwakarma.gov.in/
खबरें और भी है …
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से मिले मोबाइल में ब्लास्ट, 21 हजार कैश और कपड़े भी जलकर राख
झुंझुनूं डिपो को बड़ी सौगात, आज से शुरू होंगी 6 नई बसें, चेक करें रूट और टाइमिंग… Jhunjhunu News
Free Mobile Guarantee Card: महिलाओं एवं छात्राओं को फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड बनने हुए शुरू
Ayushman Card Apply Online: अब घर बैठे बनवा सकेंगे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड