Karoli News: करोली में JCB की टक्कर से गिरा शिव मंदिर, महिला की मौत से मचा बवाल

Karoli News | करोली न्यूज़ | करोली में चला बुलडोजर ,jcb से गिरा मंदिर महिला की मलबे में दबने से मौत

राजस्थान: राजस्थान के करोली से बड़ी खबर जहाँ jcb से एक मंदिर गिरने की खबर आई है जिसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गयी है। महिला की मौत को लेकर आम आदमी रोष व्यपत है जिस से करोली में बवाल मचा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के करौली में शिवमंदिर के गिरने पर हंगामा और तेज हो गया है. जेसीबी से खुदाई के काम के दौरान एक शिव मंदिर को भारी क्षति पहुंची और बवाल बढ़ गया. शिवमंदिर के मलबे में दबकर एक महिला की मौत भी हो गई. अब लोग शहर में धरने पर जा बैठे हैं और मुआवजे से लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता जमे हैं.

जानकारी के अनुसार सपोटरा कस्बे में PWD विभाग की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली बनाने के लिए मंगलवार सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। ठेकेदार के कर्मचारी को लोगों ने चेताया था कि नींव के पत्थर निकल गए हैं। मंदिर गिर सकता है। जेसीबी चालक ने ठेकेदार के कर्मचारी को खुदाई करने से मना भी किया था, लेकिन कर्मचारी ने उसकी सुनी नहीं। नींव की खुदाई से श्री सीताराम मंदिर के पास 17 साल पहले बना 41 फीट ऊंचा शिव मंदिर ढह गया। उस वक्त मंदिर में कांति देवी (60) पत्नी प्रह्लाद, सीमा (45) पत्नी शिवजी प्रसाद और रामजीलाल (55) पुत्र कांजी लाल पूजा कर रहे थे।

Karoli News

मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और सपोटरा हॉस्पिटल पहुंचाया। सिविल डिफेंस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। जयपुर ले जाते समय सीमा की मौत हो गई।

Karoli News: जेसीबी पर किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

हादसेो से नाराज भीड़ ने खुदाई कार्य में लगी संवेदक की जेसीबी पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा। लोगों के आक्रोश को देख सपोटरा थाना पुलिस के अलावा कैलादेवी, लांगरा, मामचारी, नादौती, करौली के सदर और कोतवाली थानो का पुलिस जाब्ता बुलाया गया। बाद में कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंच लोगों से बात की और न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिला मामला शांत कराया।

यह भी पढ़े

Rajasthan Free Mobile New List 2023 | राजस्थान फ्री मोबाइल की नई लिस्ट तैयार देखे अपना नाम

Rajasthan Vande Bharat Train | राजस्थान वासियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रैन की सौगात

ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया केस

सीताराम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने ठेकेदार और मुनीम के खिलाफ सपोटरा थाने में लापरवाहीपूर्वक काम कर मानव जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज करवाया है। मंदिर संयोजक बाबूलाल गुप्ता, अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता व कोषाध्यक्ष नरोत्तम की रिपोर्ट के अनुसार पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार व मुनीम पप्पूलाल मीना निवासी डाबरा ने मोड़ स्थित सीताराम मंदिर को गिराने का षड्यंत्र रचकर 6 फीट गहरी खुदाई की।