Fire News जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग, मची अफरा-तफरी

जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग, मची अफरा-तफरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नवलगढ़ के जिला अस्पताल में छाया धुआं धुआं

ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अस्पताल के आधे हिस्से की लाइट भी गुल हो गई है। ऑपरेशन थिएटर के पास ही डिलीवरी केसेज के लिए वार्ड है। जिसमें ना केवल गर्भवती महिलाएं, बल्कि जच्चा-बच्चा भी भर्ती हैं। बिना लाइट और वार्ड में धुआं धुआं होने से हालत बिगड़ गई। एक बारगी तो अफरा तफरी मच गई। वहां पर तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारियों में मोर्चा संभाला। आग की सूचना पर डॉ. नवल सैनी मौके पर पहुंचे।

करीब आधे घंटे बाद धुंए से हुई घुटन से राहत मिली।  दो दिन पहले जब बारिश हुई तो भी जिला अस्पताल में लगे बिजली के बोर्डों में पानी टपकने लगा था। अस्पताल में भी कई जगह पानी टपकने लगा। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसी लापरवाही आने दिनों में भारी पड़ सकती है। बिजली नहीं होने से प्रसूताओं व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।