Jhunjhunu News हाइवे पर चलते ट्रेलर का टायर फटा, सीमेंट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर घर की दीवार तोड़कर पलटा
ढिगाल : झुंझुनूं जयपुर हाई-वे पर रविवार सुबह चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर रोड से नीचे उतरा और घर की दीवार और टॉयलेट-बाथरूम तोड़ते हुए पलट गया। ट्रेलर में सीमेंट भरी हुई थी। पलटी खाने से सीमेंट बिखर गई।
ट्रेलर नवलगढ़ से झुंझुनूं की ओर जा रहा था। इस दौरान ढिगाल के मोड़ पर चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे सीमेंट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरा गया। ट्रेलर पलटी खा गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।