तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई चार घायल
झुंझुनूं शहर के चूरू बाईपास पर देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर एक दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान का शटर व उसमें खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा रात नौ बजे बाद हुआ। मंडावा मोड़ की तरफ से सगीरा सर्किल की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई।कार पड़ोस में ऑटो मोटर्स पार्टस की दुकान का शटर तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार सवार घायलों को बाहर निकाला। घायलों को आरआर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल संजीव कुमार मील मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल कार सवार किसान कॉलोनी झुंझुनूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं।